– बेटे का आरोप: "एजेंसी को लीक की सूचना दी, उन्होंने कहा- डरने की बात नहीं"
बीकानेर के सदर थाना इलाके के राणीसर बास में पिछले दिनों रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण झुलसी 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इलाज के दौरान बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में मृतका के बेटे ने इंडेन गैस डीलर 'फ्लेम गैस सर्विस' के कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के अनुसार, बीते माह 25 अक्टूबर को राणीसर बास निवासी 65 वर्षीय पुष्पादेवी पत्नी गोविन्दराम भाटी रसोई में हुए सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी आग से बुरी तरह झुलस गई थीं। उन्हें गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहाँ बुधवार को उनकी मौत हो गई।
एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
इस संबंध में मृतका के बेटे धनराज भाटी ने सदर थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि यह दर्दनाक घटना इंडेन गैस डीलर 'फ्लेम गैस सर्विस' के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है।
धनराज ने अपनी शिकायत में बताया:
“हमने अपने घर में 25 अक्टूबर को नया गैस सिलेंडर लिया था, लेकिन उसमें कुछ खराबी के कारण गैस लीक हो रही थी। इस बारे में हमने फ्लेम गैस एजेंसी को अवगत कराया तो जवाब मिला कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है, डरने की कोई बात नहीं है।”
आरोप है कि एजेंसी द्वारा शिकायत को गंभीरता से न लेने के कारण, सिलेंडर में रिसाव जारी रहा, जिससे रसोई में विस्फोट हो गया और उनकी माताजी (पुष्पादेवी) बुरी तरह झुलस गईं।
सदर थाना पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments