– सिलेंडर फटने से लगी आग के बाद हुआ अवैध भंडारण का खुलासा
– मुक्ता प्रसाद थाने का जाब्ता रहा मौजूद
बीकानेर, 17 नवंबर। करणी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात रसद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के जाब्ते के साथ की गई इस कार्रवाई में, दो दुकानों के ताले तोड़कर 108 अवैध घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
आग लगने के बाद हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा सोमवार शाम को इसी इलाके में एक दुकान में कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने से हुई आगजनी के बाद हुआ।
- आग और सूचना: सूचना मिलने पर जब फायर ऑफिसर आग बुझाने पहुंचे, तो उन्हें आसपास की दुकानों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण होने की सूचना मिली।
- रसद विभाग को सूचना: फायर ऑफिसर ने तुरंत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव को फोन पर सूचित किया। जानकारी मिलते ही प्रखर भार्गव और प्रवर्तन अधिकारी पवन कुमार सुथार मौके पर पहुंच गए।
- दुकान मालिक भागा: तब तक आग पर काबू पा लिया गया था (जिस दुकान में आग लगी थी, वहां 1 फटा हुआ कमर्शियल और 1 घरेलू सिलेंडर मिला)। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को दुकान का मालिक बताया, लेकिन वह मौके से भाग गया।
पुलिस की मौजूदगी में तोड़े ताले
स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि पास की दो अन्य संदिग्ध दुकानों में अवैध गैस सिलेंडर हो सकते हैं। इस पर प्रवर्तन अधिकारी सुथार ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने से पुलिस दल को मौके पर बुलाया।
पुलिस की उपस्थिति में दोनों संदिग्ध दुकानों के ताले तोड़े गए, तो उनमें सिलेंडरों का जखीरा मिला:
- एक दुकान से: 23 घरेलू सिलेंडर
- दूसरी दुकान से: 77 घरेलू सिलेंडर और 6 कमर्शियल सिलेंडर
कुल 108 सिलेंडर जब्त
इस प्रकार, इन दो दुकानों से 106 सिलेंडर और आगजनी वाली दुकान से 2 सिलेंडर मिलाकर कुल 108 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। सभी सिलेंडरों को एक गैस गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। रसद विभाग द्वारा मंगलवार को इस मामले में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


0 Comments