Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ढाणी में लगी भीषण आग, 5 साल के मासूम की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, लोहे की टंकी में मिला शव

India-1stNews



बीकानेर जिले के जसरासर थाना इलाके के गुंदुसर गांव की रोही स्थित एक ढाणी (झोपड़ी) में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ढाणी के अंदर मौजूद पांच साल के एक मासूम बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई।

​माना जा रहा है कि आग लगने के बाद बच्चे ने जान बचाने के लिए झोपड़ी में रखी लोहे की टंकी में छिपने का प्रयास किया होगा, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह खुद को नहीं बचा सका।

खेत में काम कर रहे थे परिजन

​मिली जानकारी के अनुसार, गुंदुसर गांव के रहने वाले कल्याणसिंह अपने खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहते हैं। शनिवार शाम को कल्याणसिंह और उनकी पत्नी खेत में कृषि कार्य कर रहे थे और उनका 5 वर्षीय बेटा ढाणी में ही था।

​इसी दौरान खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई।

जान बचाने को टंकी में छिपा था मासूम

​झोपड़ी से आग की तेज लपटें उठती देखकर कल्याणसिंह और आसपास के पड़ोसी किसान भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी व मिट्टी डालकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।

​ग्रामीणों ने जब बच्चे की तलाश की, तो झोपड़ी में रखी एक लोहे की टंकी के अंदर बच्चे का जला हुआ शव मिला। ग्रामीणों का मानना है कि बालक ने आग की लपटें देखकर जान बचाने के लिए टंकी में छुपने का प्रयास किया होगा, लेकिन आग ने पूरी टंकी को चारों ओर से घेर लिया, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई।

​इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। सूचना पर जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments