बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में 5 नम्बर रोड़ स्थित श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सबसे अहम बात यह है कि मंदिर में हुई चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर प्रबंधन की ओर से फिलहाल पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत दिया गया है।
पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और परिवाद के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। फुटेज में चोर मंदिर में प्रवेश करते और दानपात्र व अन्य सामान खंगालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मंदिर में हुई इस चोरी की वारदात से स्थानीय श्रद्धालुओं और जम्भेश्वर भगवान के अनुयायियों में भारी रोष है। पुलिस का कहना है कि परिवाद के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।


0 Comments