बीकानेर@ छत्तरगढ़ के खारवाली रोड पर मंगलवार को बाइक सवार दंपती का सड़क हादसा हो गया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक नीलगाय आ गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में चक 2 आरएम खारवाली निवासी लक्ष्मी देवी (35) पत्नी हरीराम नायक गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद परिजन लक्ष्मी को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतका के पति हरीराम ने बताया कि वे दोनों मोटरसाइकिल से छत्तरगढ़ से अपने घर खारवाली लौट रहे थे। रास्ते में अचानक रोड पर नीलगाय आ गई, जिसे बचाते वक्त हादसा हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

0 Comments