Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महिला डॉक्टर के घर से बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा, अंदर मिला शव

India-1stNews




बीकानेर। शहर के करणीनगर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से तेज दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बीछवाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान डॉ. मोनिका भोजवानी के रूप में हुई है, जो काफी समय से यहां अकेली रह रही थीं।

बताया जा रहा है कि डॉ. मोनिका कुछ समय पहले जर्मनी से लौटकर बीकानेर में रह रही थीं। पिछले कई दिनों से घर बंद था और उन्हें पड़ोस में किसी ने नहीं देखा। इसी दौरान घर से बदबू आने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और मिस्त्री की मदद से दरवाजा खुलवाया।

सब इंस्पेक्टर सुशीला मीणा ने बताया कि कमरे से काफी तेज सड़ांध आ रही थी, जिससे अंदर जाना मुश्किल हो गया। अंदर महिला का शव मिला है। शव काफी पुराना होने की आशंका है। FSL टीम को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया है।

मृतका के विदेश में रहने वाले भाई और अन्य रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है। शिनाख्त और मौत के कारण की जांच जारी है।

पड़ोसियों के अनुसार, डॉक्टर मोनिका करीब तीन साल से अकेली रह रही थीं और बहुत कम घर से बाहर निकलती थीं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें देखने व मिलने वाला कोई नहीं था।

फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।




Post a Comment

0 Comments