Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: खेत में झोपड़े में लगी भीषण आग, 30 वर्षीय महिला जिंदा जली; लाखों के जेवरात और सामान भी राख

India-1stNews



बीकानेर के हदां थाना क्षेत्र के गांव खेतोलाई मूलवान में मंगलवार शाम एक खेत में बनी ढाणी (झोपड़े) में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में झोपड़े के अंदर सो रही 30 वर्षीय महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई।

​आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़े में रखा लाखों रुपये का सामान, जेवरात और अनाज भी जलकर राख हो गया।

नींद में मौत ने जकड़ा

​हदां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खेत में भूराराम नायक की एक झोपड़ी थी। मंगलवार शाम को जब अचानक आग लगी, तब भूराराम की बेटी सुशीला (30) झोपड़ी के अंदर सो रही थी।

​आग ने तेजी से पूरे झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सुशीला को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और उसकी जलने से मौके पर ही मौत हो गई।

16 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान

​इस अग्निकांड में परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत झझू के प्रशासक द्वारा दी गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार:

  • जेवरात: करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण।
  • घरेलू सामान: लगभग 3 लाख रुपये का घरेलू सामान और कपड़े।
  • अनाज: झोपड़े में रखी 50 क्विंटल धान और मोठ।
  • पशुधन: आग की चपेट में आने से 1 गाय और 3 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई।

​प्रशासन ने कुल 16 लाख 55 हजार रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।

विधायक ने दिया सहायता का आश्वासन

​घटना की जानकारी मिलते ही हदां पुलिस और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोलायत के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहाँ पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

​उधर, घटना की सूचना पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भी प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।


Post a Comment

0 Comments