Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कपिल मुनि मेला 2025: बीकानेर से कोलायत के बीच दौड़ेंगी 3 जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें

India-1stNews



बीकानेर। कोलायत में होने वाले श्री कपिल मुनि मेला 2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर-कोलायत के बीच तीन जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की घोषणा की है।
रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें 5 और 6 नवंबर 2025 को चलेंगी।

5 नवंबर को तीन जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि
पहली मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर-कोलायत 5 नवंबर को सुबह 10:35 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04734 उसी दिन 12:20 बजे कोलायत से रवाना होकर 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन 04735 बीकानेर-कोलायत स्पेशल शाम 4:00 बजे बीकानेर से रवाना होगी और 5:30 बजे कोलायत पहुंचेगी।
वापसी की ट्रेन 04736 कोलायत-बीकानेर शाम 6:15 बजे कोलायत से रवाना होकर रात 8:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

तीसरी जोड़ी ट्रेन

तीसरी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04739 बीकानेर-कोलायत 5 नवंबर को सुबह 5:15 बजे बीकानेर से रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी।
वापसी की ट्रेन 04740 कोलायत-बीकानेर सुबह 7:20 बजे कोलायत से रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

लालगढ़, नाल और गजनेर में ठहराव

सभी स्पेशल ट्रेनें लालगढ़, नाल (हाल्ट) और गजनेर स्टेशनों पर रुकेंगी।
हर ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।





Post a Comment

0 Comments