बीकानेर। मंगलवार देर रात कानासर रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कानासर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर युवक रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी, जिसके बाद उसे लालगढ़ की ओर रवाना कर दिया गया।
घटना की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। शव को क्षत-विक्षत हालत में एंबुलेंस से पीबीएम पहुंचाया गया। इस दौरान ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब, मो. जुनैद खान, इमरान और राजकुमार खड़गावत मौजूद रहे।
पुलिस के अनुसार मृतक के कपड़ों में कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ट्रेन में सफर कर रहा था या आसपास के क्षेत्र का निवासी है। पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। पहचान होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

0 Comments