Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घर से युवक को अगवा कर पिस्टल की बट से फोड़ा मुंह; बेटी के साथ भी घर में घुसकर की मारपीट

India-1stNews



– बोलेरो कैंपर में आए थे बदमाश, नवीन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए पेमासर के रास्ते

– मूंडसर निवासी दुर्गाराम की रिपोर्ट पर गणेशाराम, उसकी पत्नी और बेटे समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज

बीकानेर के पॉश इलाके जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बोलेरो कैंपर में आए बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और अवैध पिस्टल की बट से वार कर उसका मुंह फोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घर में घुसकर युवती के साथ भी मारपीट की।

क्या है पूरा मामला?

​नापासर के मूंडसर निवासी परिवादी दुर्गाराम जाट ने जेएनवीसी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार सुबह 10 बजे की है।

​दुर्गाराम ने बताया कि एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए युवकों ने उनके भांजे नवीन पर हमला कर दिया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर (अगवा कर) ले गए।

पिस्टल की बट से किया जानलेवा हमला

​आरोप है कि रास्ते में हरिराम, गणेशाराम, हर्षित और विकास ने नवीन को जान से मारने की नीयत से पीटा। इस दौरान आरोपी गणेशाराम के पास एक अवैध पिस्टल थी। उसने इसी पिस्टल की बट से नवीन के चेहरे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे पेमासर के रास्ते की तरफ ले गए।

​परिवादी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की।

9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा

​पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गणेशाराम, उसकी पत्नी पुष्पा, बेटे हर्षित, जयसिंह, दिनेश, रोहित, नरेंद्र और हरीराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

​मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है, जो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments