Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार लीटर अवैध बायो-डीजल जब्त, 1 लाख कैश बरामद, 1 गिरफ्तार

India-1stNews



– खेत में बाउंड्री वॉल के पीछे बनाया था अंडरग्राउंड स्टोरेज, तीन टैंकों में भरा था डीजल

बीकानेर पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम/बायो-डीजल की खरीद-फरोख्त और भण्डारण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नोखा थाना पुलिस ने बासी रासीसर में एक खेत पर छापा मारकर 30 हजार लीटर अवैध बायो-डीजल जब्त किया है।

​पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक टैंकर और 1 लाख रुपये की नकद राशि (बायो-डीजल विक्रय राशि) भी बरामद की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

​रेंज महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में यह कार्रवाई की गई। एएसपी कैलाश सिंह सांदू, एएसपी हिमांशु शर्मा और सीओ अरविन्द कुमार के निकट सुपरविजन में नोखा एसएचओ तनुसुखराम की टीम ने बासी रासीसर स्थित एक अखाड़े पर दबिश दी।

पहले टैंकर, फिर मिला अंडरग्राउंड जखीरा

​पुलिस टीम को मौके पर एक टैंकर (RJ 50 JF 2267) मिला, जिसमें नोजल, पंप सेट (मीटर) और अन्य उपकरण लगे थे। यह टैंकर बायो-डीजल से भरा हुआ था।

  • गिरफ्तारी: पुलिस ने मौके से टैंकर चालक रूपाराम बिश्नोई (32 वर्ष) पुत्र हनुमान बिश्नोई, निवासी काकड़ा, पीएस जसरासर को गिरफ्तार किया।
  • कैश बरामद: आरोपी से 1 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई, जो उसने बायो-डीजल बेचकर जुटाई थी।

बाउंड्री वॉल के पीछे छिपे थे 3 टैंक

​आरोपी रूपाराम से गहन पूछताछ में एक बड़े जखीरे का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पास के एक खाली भूखंड की दीवार के पीछे बने अंडरग्राउंड स्टोरेज का भंडाफोड़ किया।

  • ​यहां तीन बड़े टैंक जमीन के नीचे छिपाए गए थे, जो एक मोटर पंप से जुड़े थे।
  • ​इन टैंकों में भारी मात्रा में अवैध डीजल भरा हुआ था।

​पुलिस ने जिला रसद अधिकारी (DSO), नोखा को मौके पर बुलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई करवाई। जब्त किए गए टैंकर और तीनों टैंकों में कुल मिलाकर लगभग 30,000 लीटर अवैध बायो-डीजल मिला है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

​इस बड़ी कार्रवाई में एसएचओ तनुसुखराम के साथ उप निरीक्षक दीपाराम सारण, हेड कांस्टेबल मनोहरलाल, कांस्टेबल गणेश राम, खुशराज और महेंद्र शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments