नई दिल्ली, 10 नवंबर। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम (आज) हड़कंप मच गया। स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास स्थित पार्किंग में शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर खड़ी एक कार में भीषण धमाका हो गया।
इस ब्लास्ट में 8 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 से 3 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले जाया गया है।
आसपास की 3 और गाड़ियां जलीं, शीशे टूटे
धमाके के बाद कार में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि इसने पार्किंग में खड़ी तीन अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
इलाका सील, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
फायर डिपार्टमेंट को शाम 6:56 बजे (18.56 बजे) धमाके की खबर मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फॉरेंसिक की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मेट्रो स्टेशन के आसपास के पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ (घेर लिया) कर दिया गया है।
ब्लास्ट की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
दिल्ली में हाई अलर्ट
इस धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।




0 Comments