Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा, तीन तस्कर दबोचे गए

India-1stNews



बीकानेर। जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। नाल थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ सदर अनुष्ठा कालिया की निगरानी में की गई।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस को लंबे समय से बीकानेर और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की सप्लाई की सूचना मिल रही थी।
इस पर नाल पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से निगरानी शुरू की।
टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा, जिनमें गिरोह का सरगना मोमराज निवासी रोहीणा (फलोदी) भी शामिल है।
उसके साथ मोनाराम उर्फ मोहनराम निवासी गिराजसर (बज्जू) और रेवेंतराम निवासी रोहीणा (फलोदी) को भी गिरफ्तार किया गया।

केस से जुड़े तार

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह उसी नेटवर्क से जुड़ा है, जिससे राठौर ट्रैवल्स की बस में चार देसी पिस्तौल और 30 कारतूस पकड़े गए थे।
साइबर सेल की तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि तस्कर राजस्थान के कई जिलों में हथियारों की सप्लाई करते थे।

साइबर टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थानाधिकारी विकास विश्नोई और साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की भूमिका अहम रही।
टीम ने तस्करों की कॉल डिटेल्स और मूवमेंट ट्रैक कर ठिकाने का पता लगाया, जिसके बाद रेड डालकर उन्हें पकड़ा गया।

पुलिस अब नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेगी

अभी पुलिस यह पता लगा रही है कि यह हथियार कहां से मंगाए जाते थे और किन-किन लोगों को बेचे जाते थे।
जांच अधिकारी के अनुसार, जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है।



Post a Comment

0 Comments