– बीकानेर-हिसार डेमू ट्रेन की चपेट में आया 40 वर्षीय टोडरमल, पीबीएम में इलाज के दौरान तोड़ा दम
– सांवतसर के यात्री ने दी गेटमैन को सूचना, एंबुलेंस से पहुंचाया गया था अस्पताल
बीकानेर, 28 नवंबर। जिले के सूडसर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेशन पर चाय पीने आया एक युवक लौटते समय पटरियां पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में 40 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।
इस घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है, क्योंकि मृतक अपने पीछे चार मासूम बच्चों को छोड़ गया है।
चाय पीकर घर लौट रहा था
जानकारी के अनुसार, सूडसर निवासी टोडरमल (40) पुत्र पुरखाराम नायक गुरुवार शाम को स्टेशन पर चाय पीने आया था। चाय पीने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तभी शाम करीब 7 बजे बीकानेर-हिसार डेमू ट्रेन आ गई। जल्दबाजी में पटरियां पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यात्री की सूचना पर पहुंची मदद
हादसे के वक्त वहां मौजूद सांवतसर के एक यात्री ने इसे देखा। उसने तुरंत सूडसर स्टेशन पर नापासर की ओर बने रेलवे फाटक के गेटमैन को सूचना दी। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को बताया, जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई।
घायल टोडरमल को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0 Comments