Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: एमडी और स्मैक के नशे ने बनाया लुटेरा; शहर में आतंक मचाने वाली 'स्नैचर गैंग' का पर्दाफाश

India-1stNews



​- 30 घंटे में गंगाशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 20 से ज्यादा वारदातें करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी से खुला राज

– एक महीने में कीं 20 से ज्यादा वारदातें; गंगाशहर SHO परमेश्वर सुथार की टीम को CCTV से मिला था सुराग

– चौथा साथी फरार, पूछताछ में कई और राज खुलने की उम्मीद

बीकानेर/गंगाशहर, 28 नवंबर। बीकानेर शहर और गंगाशहर इलाके में पिछले एक महीने से राहगीरों के लिए खौफ का पर्याय बनी 'स्नैचर गैंग' आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। गंगाशहर पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए लूटपाट, चोरी और छीना-झपटी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया है।

​शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये बदमाश एमडी (MD) और स्मैक जैसे महंगे नशे के आदी हैं और अपनी तलब मिटाने के लिए ही इन्होंने शहर भर में वारदातों की झड़ी लगा दी थी।

शहर भर में खौफ, 20 से ज्यादा वारदातें

​गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि यह गैंग पिछले एक महीने से बेहद सक्रिय थी। इन्होंने बीकानेर शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।

बीते 2-3 दिनों में ही बदमाशों ने गंगाशहर की घड़सीसर रोड, पांच नंबर रोड और सुजानदेसर इलाके में बैक-टू-बैक 4 से 5 वारदातें कर पुलिस को चुनौती दी थी। कई पीड़ित तो डर या झंझट के कारण पुलिस तक पहुंचे ही नहीं, जिससे इनका हौसला बढ़ता गया।

CCTV में दिखे 'एक बाइक पर चार यार', ऐसे कसे शिकंजा

​लगातार हो रही वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी कावेंद्र सिंह सागर और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देश पर सीओ हिमांशु शर्मा की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई।

थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने तकनीकी जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। एक फुटेज में 'एक ही मोटरसाइकिल पर चार युवक' संदिग्ध हालत में नजर आए। बस यही पुलिस के लिए बड़ा सुराग बन गया।

​इसके बाद कांस्टेबल मुखराम, सवाई सिंह और अशोक ने अपने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस की मदद से जाल बिछाया और मामला संज्ञान में आने के 30 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी: पहले चलाते थे टैक्सी, अब नशा बना काल

​पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

  1. वसीम (20) पुत्र लगदू उर्फ सफी मोहम्मद, निवासी: बजरंग धोरा के सामने।
  2. समीर उर्फ बचिया (22) पुत्र अयूब अली, निवासी: सर्वोदय बस्ती।
  3. दीपक बंगाली (23) पुत्र कालूराम, निवासी: गैरसरिया मोहल्ला।

​जांच में पता चला है कि ये युवक पहले टैक्सी चलाकर गुजारा करते थे, लेकिन एमडी और स्मैक की लत ने इन्हें अपराधी बना दिया। नशे के पैसे जुटाने के लिए इन्होंने जो भी दिखा, उसे लूटना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस चौथे फरार साथी की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम की विशेष भूमिका:

इस कार्रवाई में एसएचओ परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में कांस्टेबल मुखराम, सवाई सिंह और अशोक की भूमिका सराहनीय रही।


Post a Comment

0 Comments