Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घर के बाहर खेल रही 10 साल की मासूम को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

India-1stNews



– चौंखूंटी के प्रताप बस्ती की घटना: सिर कुचल जाने से गई चेतना की जान, चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार

– शहर में 'यमदूत' बनकर दौड़ रही हैं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, बिना लाइसेंस हो रहा धड़ल्ले से संचालन

बीकानेर, 24 नवंबर। शहर के चौंखूंटी चुना भट्टा इलाके की प्रताप बस्ती में सोमवार दोपहर एक रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। घर के ठीक सामने खेल रही एक 10 वर्षीय बालिका को बजरी और सीमेंट से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुरी तरह कुचल दिया।

​हादसा इतना भीषण था कि बालिका का सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खेलते वक्त आया मौत का वाहन

​जानकारी के अनुसार, हीरालाल नायक की 10 वर्षीय बेटी चेतना अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहां से गुजरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बच्ची की मौत से उसके परिजनों और पूरी बस्ती में कोहराम मच गया।

​हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। वाहन में बजरी और सीमेंट के कट्टे लदे हुए थे।

पुलिस ने जब्त किया वाहन

​सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और मौके पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

​नयाशहर थानाधिकारी (CI) कविता पूनिया ने बताया कि मृतका के पिता हीरालाल की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

शहर में 'यमदूत' बनीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

​यह शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत की पहली घटना नहीं है। बीकानेर की सड़कों पर कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ये वाहन धड़ल्ले से ईंट, बजरी और निर्माण सामग्री ढो रहे हैं।

​हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकतर चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं होते और ये 'यमदूत' बनकर शहर में बेखौफ दौड़ रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाह लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।


Post a Comment

0 Comments