– तलवार और पिस्तौल लेकर घर में घुसे बदमाश, गेट तोड़ा और बाहर खड़ी बाइकें फोड़ीं
– पीड़ित अरबाज ने छत पर चढ़कर बचाई जान; भाई से विवाद के चलते हमले का आरोप
बीकानेर, 24 नवंबर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के घडसीसर इलाके में सोमवार देर रात हथियारों से लैस एक गैंग ने फिल्मी अंदाज में एक घर पर धावा बोल दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
मानव भारती स्कूल के पास रहने वाले पीड़ित अरबाज (पुत्र जलालुद्दीन) ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दो गाड़ियों में आए करीब 15-16 बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ अभद्रता की।
मजदूरी से लौटते वक्त किया पीछा
अरबाज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को मजदूरी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसके घर तक पहुंच गए। हमलावरों के हाथों में तलवारें थीं, जबकि मुख्य आरोपी आवेश खान के हाथ में पिस्तौल थी।
घर का गेट तोड़कर घुसे, गर्भवती भाभी से की अभद्रता
आरोप है कि बदमाशों ने अरबाज के घर का मुख्य गेट तोड़कर जबरन अंदर प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद अरबाज की मां, बहन और गर्भवती भाभी के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया।
दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अरबाज ने बताया कि उसने किसी तरह छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
भाई से विवाद बना वजह?
पुलिस को दी रिपोर्ट में अरबाज ने मोहित माली, विक्की पठान और आवेश खान सहित 7-8 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों का जिक्र किया है। उसने बताया कि पिछले 10-15 दिनों में उन पर कई बार हमले हो चुके हैं।
अरबाज का कहना है कि उसकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, लेकिन यह हमला उसके भाई सलमान खान से चल रहे किसी विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से किया गया है।
गंगाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 Comments