बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चौधरी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय भंवर सिंह 3 नवंबर 2025 से लापता हैं।
परिजनों ने बताया कि भंवर सिंह (जो मूल रूप से गांव ढिगसरी के रहने वाले हैं) 3 नवंबर को घर से निकले थे, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे हैं और न ही उनका कोई पता चल पाया है।
हुलिए और अंतिम लोकेशन
- हुलिआ: भंवर सिंह का रंग सांवला है।
- पहनावा: लापता होने के समय वे पेंट-शर्ट पहने हुए थे और गले में गमछा था।
- अंतिम लोकेशन: जानकारी के अनुसार, उन्हें अंतिम बार "टैक्सी स्टैंड" के पास देखा गया था।
पुलिस में दी शिकायत
परिवारजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों ने इस संबंध में गंगाशहर थाने में परिवाद (लिखित शिकायत) दिया है और भंवर सिंह की तलाश करने की मांग की है।
अपील:
परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को भंवर सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 8387077107 पर सूचना देवें।

0 Comments