Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: स्टेट GST ऑफिस में ACB का छापा, टैक्स असिस्टेंट 50 हजार की रिश्वत लेते 'ट्रैप'; 9.5 लाख की रिकवरी सेटल करने की थी डील

India-1stNews



– बालाजी कोल्डड्रिंक फर्म से मांगी थी घूस: पुरुषोत्तम जोशी रंगे हाथों गिरफ्तार, एडिशनल एसपी आशीष कुमार की टीम ने दबोचा

– 13 तारीख को हुई थी शिकायत: रिकवरी निकालने की धमकी देकर कर रहा था परेशान; अब एसीबी खंगाल रही है बैंक खाते



बीकानेर, 15 दिसंबर (सोमवार)।बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सप्ताह की शुरुआत में ही एक बड़े घूसखोर पर शिकंजा कसा है। एसीबी की टीम ने सोमवार को स्टेट जीएसटी (सेल टैक्स) ऑफिस में कार्रवाई करते हुए टैक्स असिस्टेंट पुरुषोत्तम जोशी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

​इस कार्रवाई को एसीबी के एडिशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जैसे ही एसीबी ने आरोपी को पकड़ा, जीएसटी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।

क्या था पूरा मामला?

​एसीबी को 13 दिसंबर (दो दिन पहले) एक परिवादी ने शिकायत दी थी।

  • रिकवरी का डर: शिकायतकर्ता बालाजी कोल्डड्रिंक कंपनी का प्रतिनिधि है। विभाग ने उसकी फर्म पर करीब साढ़े नौ लाख (9.5 लाख) रुपये की जीएसटी रिकवरी निकाली थी।
  • डील: आरोप है कि टैक्स असिस्टेंट पुरुषोत्तम जोशी ने इस रिकवरी को सेटल करने (रफा-दफा करने) और टैक्स बचाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी।

वेरिफिकेशन के बाद ऐसे हुआ ट्रैप

​शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने गोपनीय तरीके से इसका सत्यापन (Verification) करवाया। पुष्टि होने के बाद सोमवार को जाल बिछाया गया।

  • रंगे हाथों पकड़: जैसे ही परिवादी ने आरोपी टैक्स असिस्टेंट को रिश्वत के पैसे थमाए, इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

खातों की जांच शुरू

​एसीबी को पिछले कई दिनों से सेल टैक्स विभाग में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। टीम अब आरोपी पुरुषोत्तम जोशी के घर और बैंक खातों की जांच कर रही है। एसीबी यह भी पता लगा रही है कि क्या इस रिश्वतखोरी में विभाग के अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments