Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर के बदमाश का आंतक: कारोबारी के घर में घुसकर तानी पिस्तौल, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; पुलिस ने दबोचा

India-1stNews



– कोरियों का मोहल्ला का रहने वाला है आरोपी: सुपारी लेकर करता है वसूली, विद्याधर नगर से चढ़ा पुलिस के हत्थे

– "मेरा यही बिजनेस है": रिवॉल्वर तानकर दी धमकी, बेटे को भी भेजे थे हथियार वाले वीडियो; मुरलीपुरा पुलिस की कार्रवाई

जयपुर/बीकानेर, 16 दिसंबर।राजधानी जयपुर में एक कारोबारी के घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बीकानेर के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलमुद्दीन (48) बीकानेर शहर के कोरियों का मोहल्ला का रहने वाला है।

​मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे जयपुर के विद्याधर नगर इलाके से धर दबोचा। पुलिस अब उससे वारदात में इस्तेमाल अवैध हथियार (रिवॉल्वर) बरामद करने की कोशिश कर रही है।

फिल्म स्टाइल में दी थी धमकी: "तू मुझे जानता नहीं है"

​मुरलीपुरा थाने के सीआई वीरेंद्र कुरील ने बताया कि पीड़ित कारोबारी ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई थी।

  • रेकी और कॉल: 15 दिन पहले जब कारोबारी दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे, तब इलमुद्दीन ने अनजान नंबर से कॉल कर बिजनेस के सिलसिले में मिलने की बात कही और 1 दिसंबर का समय दिया।
  • घर में घुसपैठ: आरोपी ने कारोबारी के घर का पता निकाल लिया और तय समय से एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को ही उनके घर जा धमका। उस वक्त घर पर पति-पत्नी अकेले थे।
  • वारदात: जब कारोबारी ने उससे काम पूछा, तो इलमुद्दीन ने अचानक रिवॉल्वर निकाल ली और उन पर तान दी। उसने कहा— "मेरा ये बिजनेस (वसूली) है। अगले 10 दिन में 1 करोड़ रुपये मिल जाने चाहिए, नहीं तो अंजाम भुगतना। तू अभी मुझे जानता नहीं है, हम लोग कौन हैं।"

बेटे को भेजे धमकी भरे वीडियो

​घर से जाने के बाद भी आरोपी ने परिवार को डराना नहीं छोड़ा। वह कारोबारी के बेटे के मोबाइल पर धमकी भरे वीडियो, मैसेज और लेटर भेजने लगा। इससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।

सुपारी लेकर करता है वसूली

​पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी इलमुद्दीन आदतन अपराधी है और वह सुपारी लेकर कारोबारियों से वसूली करने का काम करता है।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उसका पूरा अपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) खंगाल रही है कि बीकानेर में उसके खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं।


Post a Comment

0 Comments