Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा

India-1stNews



– श्रीगंगानगर का रहने वाला है आरोपी: अप्रैल में दस्तयाब हुई पीड़िता ने बयां किया था दर्द, तब से फरार था रामकुमार

– पुलिस की लंबी दौड़: तकनीकी इनपुट के आधार पर गुजरात पहुंची टीम, 20 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर/गजनेर, 23 दिसंबर।बीकानेर जिले की गजनेर पुलिस ने महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों में फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

​आरोपी ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था और पुलिस से बचने के लिए दूसरे राज्य में छिपा हुआ था।

क्या है पूरा मामला?

​गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि घटना की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी।

  • गुमशुदगी: 1 दिसंबर 2024 को एक पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री लापता हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) में मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
  • पीड़िता की वापसी: पुलिस ने अनुसंधान के दौरान 22 अप्रैल 2025 को पीड़िता को दस्तयाब कर लिया।
  • दुष्कर्म का खुलासा: घर लौटने के बाद पीड़िता ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी रामकुमार ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी, लेकिन वह फरार हो गया।

अहमदाबाद में छिपा था आरोपी

​मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।

  • गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद टीम ने सोमवार (22 दिसंबर) को अहमदाबाद (गुजरात) में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोपी की पहचान: गिरफ्तार आरोपी रामकुमार (20) पुत्र भीमसेन, निवासी कमीनपुरा, थाना केसरीसिंहपुर, जिला श्रीगंगानगर का रहने वाला है।

पुलिस टीम की भूमिका

​इस कार्रवाई में गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल नारायण और टेलीकॉम विंग की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।


Post a Comment

0 Comments