– खाजूवाला के 7 SSM की घटना: 35 वर्षीय मकबूल खां ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, बीकानेर में तोड़ा दम
– वायरल वीडियो में दर्द: 'मजबूरी में उठा रहा हूं कदम', पुलिस ने BNS 108 में दर्ज किया मामला; कानाराम पर लगाए गंभीर आरोप
बीकानेर/खाजूवाला, 23 दिसंबर। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद मौत को गले लगा लिया। मृतक ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में अपनी मजबूरी बताई और एक व्यक्ति पर ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
मृतक की पहचान 7 एसएसएम (7 SSM) निवासी मकबूल खां (35) के रूप में हुई है।
वीडियो बनाया, फिर पी लिया जहर
घटनाक्रम के अनुसार:
- आत्मघाती कदम: मकबूल ने पहले अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके तुरंत बाद उसने कीटनाशक (जहरीला पदार्थ) पी लिया।
- मौत: तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे खाजूवाला अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान मकबूल ने दम तोड़ दिया।
वीडियो में क्या कहा?
वायरल हो रहे वीडियो में मकबूल ने आत्महत्या को अपनी मजबूरी बताया है।
- आरोप: उसने कानाराम जांगू नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- वजह: मकबूल का कहना था कि उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है और पैसे न देने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी दबाव में आकर वह यह कदम उठा रहा है। (नोट: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हम या पुलिस जांच से पहले नहीं करते हैं)
पुलिस कार्रवाई: BNS 108 में केस दर्ज
घटना के बाद खाजूवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
- पोस्टमार्टम: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
- मुकदमा: पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब वीडियो की सत्यता और आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

0 Comments