Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में 'मौत के गड्ढे'! केबल बिछाने के लिए खोदी सड़क बनी जानलेवा, बाइक सवार गिरकर घायल; सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

India-1stNews



– गोपेश्वर मंदिर के पास की घटना: गुरुवार को हादसे का शिकार हुआ युवक, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

– लापरवाही पर आक्रोश: सड़क किनारे गहरे गड्ढे खोदकर छोड़े, न बैरिकेडिंग और न ही कोई चेतावनी बोर्ड

बीकानेर/गंगाशहर, 18 दिसंबर (गुरुवार)।बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर चल रही लापरवाही अब आमजन की जान पर भारी पड़ने लगी है। यहां गोपेश्वर मंदिर के पास केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे खोदे गए गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं।

​सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खुले पड़े गहरे गड्ढे में जा गिरा और घायल हो गया। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

सुरक्षा ताक पर, जिम्मेदार मौन

​स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में पिछले कुछ दिनों से केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

  • लापरवाही: ठेकेदार और संबंधित विभाग ने सड़क किनारे गहरे गड्ढे तो खोद दिए, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए।
  • खतरा: गड्ढों के चारों ओर न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही रेडियम पट्टी या चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। रात के अंधेरे में ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे यह 'मौत का जाल' बन गए हैं।

लोगों में भारी आक्रोश

​गुरुवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गड्ढों को तुरंत भरा जाए या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में कोई और राहगीर इसका शिकार न हो।


Post a Comment

0 Comments