Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'ओपन बार' पर पुलिस का धावा: ठेकों के पास जाम छलका रहे 2 दर्जन शराबी गिरफ्तार

India-1stNews



बीकानेर में 'ओपन बार' पर पुलिस का धावा: ठेकों के पास जाम छलका रहे 2 दर्जन शराबी गिरफ्तार, बस में भरकर ले गई थाने

– एसपी के निर्देश पर कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की आई शामत; सदर थाने में लगा जमावड़ा

– सवाल बरकरार: पीने वालों पर डंडा, लेकिन 8 बजे बाद 'शटर के नीचे से' बेचने वालों पर कब होगी सख्ती?

बीकानेर, 22 दिसंबर (सोमवार)।बीकानेर जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सड़क किनारे और ठेकों के पास खुले में शराब पी रहे करीब दो दर्जन (24) लोगों को दबोचा है।

​पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस एक बस में भरकर सदर थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अफसरों के नेतृत्व में चला अभियान

​यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के सुपरविजन में की गई।

  • टीम: सीओ सिटी अनुज डाल के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों ने शहर के उन इलाकों में रेड मारी, जहां शराब के ठेकों के आसपास लोग गाड़ियां लगाकर या खुले में बैठकर शराब पीते हैं।
  • एक्शन: पुलिस को देखते ही शराबियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से करीब दो दर्जन लोगों को पकड़ा और बस में बैठाकर थाने ले आई।

पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल: 8 बजे बाद बिक्री क्यों नहीं रुकती?

​भले ही पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों को पकड़ा है, लेकिन बीकानेर में पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है।

  • नियम: शहर में रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर सख्त रोक है।
  • हकीकत: इसके बावजूद शहर में कई जगहों पर 8 बजे के बाद भी धड़ल्ले से शराब बिकने की खबरें और शिकायतें आम हैं।
  • जनता का सवाल: आमजन का कहना है कि पुलिस पीने वालों (उपभोक्ताओं) पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन तय समय के बाद अवैध रूप से शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर सख्ती क्यों नहीं करती? जब तक 8 बजे बाद बिक्री पर प्रभावी रोक नहीं लगेगी, तब तक सार्वजनिक स्थानों पर पीने की समस्या जड़ से खत्म नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments