Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: पवनपुरी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कटकर हुआ अलग, हालत गंभीर

India-1stNews



– देर रात 1 बजे की घटना: गोपश्वर बस्ती निवासी श्याम ट्रैक पार करते समय हुआ शिकार; असहाय सेवा संस्थान ने पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर

– पीबीएम के रेड एरिया में भर्ती: पुलिस कर रही जांच, होश आने के बाद होंगे बयान

बीकानेर/पवनपुरी, 22 दिसंबर।बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र से गुजर रही रेलवे लाइन पर रविवार देर रात (सोमवार तड़के) एक भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।

​हादसे के बाद युवक को लहुलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां रेड एरिया (अति गंभीर वार्ड) में उसका इलाज चल रहा है।

रात 1 बजे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक

​असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 1 बजे की है।

  • रेस्क्यू: सूचना मिली थी कि पवनपुरी के पास ट्रैक पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। संस्था के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे।
  • भयावह मंजर: वहां देखा कि युवक का एक हाथ ट्रेन के पहियों के नीचे आने से कट चुका था। उसे तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

गोपश्वर बस्ती का रहने वाला है श्याम

​घायल युवक की पहचान गोपश्वर बस्ती निवासी श्याम के रूप में हुई है।

  • हालत: फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।
  • कारण: प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि श्याम रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अंधेरे में ट्रेन आ गई और वह उसकी जद में आ गया।

पुलिस और सेवादारों की भूमिका

​मामले की जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायल की हालत स्थिर होने पर उसके बयान लिए जाएंगे।

​घायल को अस्पताल पहुंचाने और मदद करने में असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के राजकुमार खड़गावत, शोएब, हाजी मलंग बाबा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद रमजान, अयूब और इमरान सहित अन्य लोगों ने मानवीय भूमिका निभाई।


Post a Comment

0 Comments