Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस का डबल एक्शन: चोरी की बोलेरो कैंपर और बाइक बरामद, दबोचे गए खरीददार, युवक भी गिरफ्तार

India-1stNews



– बोलेरो कैंपर केस: 17 दिसंबर को घर के आगे से हुई थी चोरी; पुलिस ने जोधपुर के चामू से 2 लोगों को पकड़ा, गाड़ी बरामद

– बाइक चोरी केस: नामजद आरोपी मांगीलाल गिरफ्तार; पुलिस ने दोनों मामलों में दिखाई तत्परता

बीकानेर/बज्जू, 28 दिसंबर (रविवार)।बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बज्जू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बोलेरो कैंपर और एक मोटरसाइकिल बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

केस 1: जोधपुर ग्रामीण से पकड़े गए बोलेरो के खरीददार

​पहला मामला बीकमपुर का है।

  • घटना: 17 दिसंबर 2025 की रात को बीकमपुर निवासी नरपत (पुत्र घेवरराम ओड) के घर के आगे खड़ी बोलेरो कैंपर (RJ21GC8059) चोरी हो गई थी।
  • कार्रवाई: एएसआई ओमप्रकाश और उनकी टीम (कांस्टेबल किशनलाल, विजय भाकर) ने तकनीक और मुखबिरों की मदद से इस वारदात का खुलासा किया।
  • गिरफ्तारी: पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी को खरीदने वाले दो आरोपियों को जोधपुर ग्रामीण के चामू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है।
    1. नरपत सैन (22) पुत्र कानाराम, निवासी: पाबुनगर खुडियाला, थाना चामू, जोधपुर।
    2. प्रेम सिंह राठौड़ (35) पुत्र चैन सिंह, निवासी: सेन्दलो की ढाणियां, थाना चामू, जोधपुर।

केस 2: बाइक चोर गिरफ्तार

​दूसरा मामला बाइक चोरी का है।

  • घटना: ग्रांधी निवासी गिरधारीराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2025 को उसकी मोटरसाइकिल (RJ 07 VS 3155) चोरी हो गई। परिवादी ने मांगीलाल पर शक जताया था।
  • कार्रवाई: हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह और उनकी टीम (कांस्टेबल भगवानाराम, हड़मानराम) ने जांच के बाद आरोपी को दबोच लिया।
  • गिरफ्तारी: पुलिस ने आरोपी मांगीलाल सारण (22) पुत्र मोहनलाल विश्नोई, निवासी मिठडिया को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।

पुलिस टीम की भूमिका

​दोनों कार्यवाहियों में बज्जू पुलिस की टीम ने आईजी हेमन्त शर्मा और एएसपी (ग्रामीण) बनवारीलाल मीणा के सुपरविजन में त्वरित कार्रवाई की। वाहन चोरी का पर्दाफाश करने में हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह और एएसआई ओमप्रकाश की टीमों की विशेष भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments