– नेशनल हेराल्ड केस: कोर्ट द्वारा ईडी की चार्जशीट खारिज करने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, केंद्र सरकार पर बोला हमला
– गोविंद राम मेघवाल बोले- 'सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'; मदन गोपाल ने कहा- मोदी सरकार की बदनीयती बेनकाब हुई
बीकानेर, 17 दिसंबर 2025 (बुधवार)।नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार करने के बाद बीकानेर में कांग्रेस आक्रामक हो गई है। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व देहात) के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका
कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क से म्यूजियम सर्किल होते हुए भाजपा कार्यालय के सामने पुतला जलाने के इरादे से रैली के रूप में रवाना हुए थे।
- टकराव: जैसे ही रैली पन्नालाल बारूपाल की मूर्ति के पास पहुंची, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया।
- सड़क पर प्रदर्शन: पुलिस द्वारा रोके जाने पर माहौल गरमा गया। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक खींचतान चली। आखिरकार, गुस्साए कांग्रेसियों ने वहीं सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोदी और शाह का पुतला फूंक दिया।
नेताओं ने कहा- राजनीतिक बदला लेने की कोशिश थी
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा, "आज न्याय ने साफ संदेश दे दिया है कि 'सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'। कोर्ट का निर्णय प्रमाण है कि सत्य को सत्ता के दबाव में दबाया नहीं जा सकता। यह केस शुरू से ही मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था, लेकिन अदालत में सच टिक गया।"
शहर जिलाध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल ने कहा, "अदालत ने ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावनापूर्ण माना है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है। कांग्रेस नेतृत्व सत्य के लिए लड़ने को प्रतिबद्ध है।"
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि कोर्ट ने मान लिया है कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता।
ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकणा, डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, महिला शहर अध्यक्ष शशिकला राठौड़, देहात अध्यक्ष शान्ति बेनीवाल, नीरू चौधरी, गजेंद्र सांखला, उमा सुथार, ओमप्रकाश सैन, हसन अली गौरी, जयदीपसिंह जावा, चंद्रशेखर चांवरिया, डॉ. प्रीति मेघवाल, प्रफुल्ल हटीला, चेतना डोटासरा, आनंद सिंह सोढ़ा, सुमित कोचर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

0 Comments