– एसपी कावेन्द्र सिंह सागर का नशा विरोधी अभियान: हर्षित ओझा और भूपेंद्र जाट चढ़े पुलिस के हत्थे
– थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार की कार्रवाई: संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए दोनों युवक, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
बीकानेर, 15 दिसंबर।बीकानेर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का 'प्रहार' लगातार जारी है। सदर थाना पुलिस ने शहर के भुट्टो के बास इलाके में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 ग्राम एमडी (MD) ड्रग्स बरामद की गई है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक (SP) कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने की।
बाइक पर थे सवार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भुट्टो के बास इलाके में नशे की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार की टीम ने दबिश दी।
- गिरफ्तारी: पुलिस ने मौके से दो युवकों— हर्षित ओझा और भूपेंद्र जाट को दबोचा। ये दोनों भुट्टो के बास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
- बरामदगी: तलाशी लेने पर उनके पास से 7 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।
सप्लायर की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह एमडी ड्रग्स किससे खरीदकर लाए थे और शहर में किन युवाओं को बेचने की फिराक में थे।
गौरतलब है कि एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही है, जिससे ड्रग पेडलर्स में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments