– हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 7 मुकदमे हैं दर्ज: 3 जुलाई को व्यास कॉलोनी में सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो हुआ था वायरल
– पुलिस को बड़ी कामयाबी: कांस्टेबल हरफूल की विशेष भूमिका, कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर भेजा
बीकानेर, 14 दिसंबर।व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना पुलिस ने 5 महीने पुराने एक चर्चित हमले के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश शिवशंकर उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जुलाई माह में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को घेरकर जानलेवा हमला किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।
फिल्मी स्टाइल में किया था हमला
सीआई व्यास कॉलोनी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि घटना 3 जुलाई 2025 की है।
- वारदात: पीड़ित विकास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि व्यास कॉलोनी में खड़े होने के दौरान शिव गोदारा, विष्णु बांगूड़ा और शिवशंकर उर्फ शिवा समेत 10-15 लोगों ने उसे घेर लिया।
- गुंडागर्दी: आरोपियों ने अपनी गाड़ियों से विकास की कैंपर गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और लाठी-सरियों से उस पर हमला बोल दिया।
- कार्रवाई: इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी शिवा फरार चल रहा था। मामले की शुरुआती जांच आईपीएस अनुष्ठा कालिया ने की थी।
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शिवशंकर उर्फ शिवा (पुत्र हरिराम जाट, निवासी बंगलानगर) एक शातिर अपराधी है।
- क्राइम कुंडली: उसकी क्राइम फाइल में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट के 7 मामले पहले से दर्ज हैं।
कांस्टेबल हरफूल की रही अहम भूमिका
फरार इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल हरफूल और सुशील शामिल थे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हरफूल के विशेष योगदान की पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है।

0 Comments