Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बेलगाम 'थार' ने बाइक को मारी टक्कर; हवा में उछले दो युवक, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

India-1stNews



– सोमवार दोपहर का हादसा: बीकानेर से काम निपटाकर गांव लौट रहे थे कावनी निवासी ताराचंद और मदनलाल; पीबीएम में भर्ती

– गंभीर चोटें: ताराचंद के सिर और हाथ-पैर में लगी चोट, मदनलाल का पैर टूटा; फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं

बीकानेर, 23 दिसंबर (मंगलवार)।बीकानेर शहर में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) के पास एक तेज गति से आ रही थार (Thar) गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरे।

​हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें थार की लापरवाही साफ देखी जा सकती है।

काम निपटाकर लौट रहे थे घर

​घायलों की पहचान नाल थाना क्षेत्र के कावनी गांव (वार्ड नं. 7, मेघवालों का मोहल्ला) निवासी ताराचंद (पुत्र सुरजाराम) और मदनलाल (पुत्र हीरालाल) के रूप में हुई है।

  • घटनाक्रम: जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी निजी काम से बीकानेर आए थे। सोमवार दोपहर काम खत्म कर वे बाइक पर वापस अपने गांव कावनी लौट रहे थे।
  • हादसा: विश्वविद्यालय के पास पीछे से या सामने से (सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट होगा) तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी।

पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी

​टक्कर लगने के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को संभाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

  • ताराचंद की हालत: उसे गंभीर चोटें आई हैं। सिर, हाथ और पैरों में गहरे जख्म हैं।
  • मदनलाल की हालत: उसके पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। दोनों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस कार्रवाई

​फिलहाल इस संबंध में नाल या संबंधित थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस घायलों के बयान या परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस थार चालक की पहचान आसानी से कर सकेगी।


Post a Comment

0 Comments