– श्रीडूंगरगढ़ में ACB का ट्रैप: तोलियासर गांव का मामला; स्वास्थ्यकर्मी ने सरकारी काम के लिए मांगी घूस, सीआई जय कुमार ने रंगे हाथों दबोचा
– शर्मनाक: प्रसूता को लाभ दिलाने के बजाय अपनी जेब भर रहा था कर्मी; एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई
बीकानेर, 30 जनवरी (शुक्रवार)। बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एसीबी ने जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक जीएनएम (GNM) को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी स्वास्थ्यकर्मी एक पुरानी डिलीवरी की ऑनलाइन एंट्री करने और ममता कार्ड (Mamta Card) से संबंधित कार्य करने की एवज में पीड़ित से अवैध राशि मांग रहा था।
तोलियासर गांव का है मामला
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, मामला श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर गांव का है। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत जीएनएम उससे पुरानी डिलीवरी को ऑनलाइन चढ़ाने और ममता कार्ड का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने गोपनीय तरीके से मामले का सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना बनाई गई।
रंगे हाथों पकड़ा गया
शुक्रवार को एसीबी सीआई जय कुमार के नेतृत्व में टीम तोलियासर पहुंची।जैसे ही जीएनएम ने परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत राशि ली, एसीबी टीम ने इशारा मिलते ही उसे दबोच लिया। आरोपी के हाथ धुलवाए गए, तो वे गुलाबी हो गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
डीआईजी के निर्देश पर एक्शन
यह पूरी कार्रवाई एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में संपन्न हुई। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब टीम आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ले सकती है, ताकि आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया जा सके।

0 Comments