Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'नार्को-टेरर' का भंडाफोड़: पाकिस्तान से व्हाट्सएप पर मंगाई 1 किलो हेरोइन; स्कॉर्पियो के स्पीकर में छिपाकर ला रहे थे 2 तस्कर, पुलिस ने दबोचा

India-1stNews




– सरहद पार की साजिश: पाक तस्कर इमरान ने भेजी थी लोकेशन; भुट्टों का बास और छत्तरगढ़ के युवकों ने अमृतसर जाकर ली डिलीवरी, 7.40 लाख में खरीदा मौत का सामान

– शातिर दिमाग: पुलिस ने डैशबोर्ड-सीटें सब खंगालीं, लेकिन स्पीकर में मिला नशा; बीकानेर के भुट्टों का बास में 1-1 ग्राम की पुड़िया बनाकर बेचने का था प्लान

बीकानेर/श्रीगंगानगर, 30 जनवरी (शुक्रवार)।बीकानेर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। बीकानेर के दो युवकों ने पाकिस्तानी तस्कर के साथ मिलकर नशे की बड़ी खेप शहर में उतारने की साजिश रची थी, जिसे श्रीगंगानगर की राजियासर पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

​पुलिस ने नेशनल हाईवे-62 पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 1 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर बीकानेर जिले के रहने वाले हैं और यह खेप बीकानेर शहर के भुट्टों का बास इलाके में सप्लाई होनी थी।

पाकिस्तान से जुड़ी कड़ियाँ: व्हाट्सएप पर हुई डील

​पुलिस पूछताछ में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा हुआ है: गिरफ्तार तस्करों की पहचान शबीर अली (निवासी भुट्टों का बास, बीकानेर) और आलम खां (निवासी गोरीसर, छत्तरगढ़) के रूप में हुई है।इन दोनों ने व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर इमरान से संपर्क किया। इमरान ने उन्हें अमृतसर (पंजाब) में बैठे अपने एक गुर्गे की फोटो और लाइव लोकेशन भेजी। दोनों युवक स्कॉर्पियो लेकर अमृतसर पहुंचे। वहां फोटो वाले शख्स को 7.40 लाख रुपए कैश दिए और बदले में 1 किलो हेरोइन की डिलीवरी ली।

स्पीकर खोलकर छिपाया था नशा

​तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गजब का तरीका अपनाया था।राजियासर एसएचओ कलावती की टीम ने जब NH-62 पर गाड़ी रोकी, तो पहले डैशबोर्ड, गियर बॉक्स, एसी वेंट और सीटें चेक कीं, लेकिन कुछ नहीं मिला। शक होने पर जब गाड़ी की पिछली विंडो के पास लगे स्पीकर को चेक किया गया, तो वह खुला मिला। उसमें हाथ डालने पर प्लास्टिक के दो पैकेट मिले, जिनमें कपड़े की थैलियों में 1 किलो हेरोइन भरी थी।

बीकानेर में खपाने का था 'खौफनाक प्लान'

​पूछताछ में सामने आया है कि यह हेरोइन बीकानेर शहर के लिए मंगवाई गई थी।आरोपी इस हेरोइन को बीकानेर लाकर भुट्टों का बास में ठिकाने लगाने वाले थे।उनका प्लान था कि 1 किलो हेरोइन की छोटी-छोटी 1-1 ग्राम की पुड़िया बनाई जाएं और उन्हें मुंह मांगे दामों पर नशेडियों को बेचा जाए। अगर यह खेप बीकानेर पहुंच जाती, तो सैकड़ों युवाओं को नशे की गर्त में धकेल देती।

सूरतगढ़ एसएचओ करेंगे जांच

​राजियासर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच सूरतगढ़ सिटी थानाधिकारी दिनेश कुमार सहारण को सौंपी गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बीकानेर में इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और अमृतसर में इन्हें सप्लाई देने वाला कौन था।

Post a Comment

0 Comments