– NH-62 पर हादसा: लूणकरणसर के पास किस्तूरिया में हुई टक्कर; जीरो विजिबिलिटी के कारण नहीं दिखा सामने से आ रहा वाहन
– कार के उड़े परखच्चे: स्थानीय लोगों ने मलबे से निकाला बाहर; पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर, अमरकोट (पंजाब) का रहने वाला है परिवार
बीकानेर, 29 जनवरी (गुरुवार)। बीकानेर जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया और एक बड़े हादसे को न्योता दे दिया। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 (NH-62) पर किस्तूरिया गांव के पास बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए हैं, जो पंजाब के रहने वाले हैं। ये सभी बाबा रामदेवरा के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
दृश्यता (Visibility) कम थी, आमने-सामने भिड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। किस्तूरिया के पास कार चालक को सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी और दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए।
पंजाब लौट रहा था परिवार
घायल सभी श्रद्धालु पंजाब के अमरकोट के रहने वाले हैं। पुलिस ने घायलों की पहचान गंगाराम, मंजीत, उषा देवी, महेंद्र पाल और तुलछा देवी के रूप में की है। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम ट्रॉमा सेंटर (बीकानेर) रेफर कर दिया गया।
दो की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।

0 Comments