– बाना-ऊपनी रोड पर पुलिस का एक्शन: सप्लाई देने जा रहा था तस्कर, तभी चढ़ा हत्थे; पहले भी नकली नोटों के मामलों में रहा है शामिल
– प्रिंटर से छपाई का शक: सामान्य प्रिंटर से छापे जा रहे हैं नोट, पुलिस अब मशीन और मुख्य सरगना की तलाश में जुटी
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 10 जनवरी (शनिवार)।बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 74 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपी का नाम गंगाजल (पुत्र उमाराम जाट) है। पुलिस के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी नकली नोटों की तस्करी और छपाई के कई मामले दर्ज हैं।
बाना से ऊपनी रोड पर दबोचा
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली नोटों की खेप बाहर भेजी जाने वाली है।
- कार्रवाई: सब इंस्पेक्टर मोहनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाना से ऊपनी गांव के बीच रोड पर जाल बिछाया।
- तलाशी: पुलिस ने गंगाजल को रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से 500-500 रुपये के 348 नोट मिले। सभी नोट एक ही सीरीज के और नकली पाए गए। कुल राशि 1 लाख 74 हजार रुपये थी।
किसी को डिलीवरी देने जा रहा था
पूछताछ में सामने आया है कि गंगाजल ये नोट किसी पार्टी को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि नोट नकली हैं।
- पुराना रिकॉर्ड: आरोपी गंगाजल के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ सहित कई थानों में पहले से नकली नोट चलाने के प्रकरण दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर आकर फिर से इसी धंधे में लग गया था।
सामान्य प्रिंटर से छपाई, मशीन की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये नोट हाईटेक मशीनों से नहीं, बल्कि सामान्य कलर प्रिंटर और स्कैनर की मदद से छापे जा रहे हैं।
- अगला कदम: पुलिस अब उस ठिकाने (फैक्ट्री) की तलाश कर रही है जहां ये नोट छापे जा रहे थे। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर प्रिंटर और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

0 Comments