– चोरों का धावा: 'हिमानी ज्वैलर्स' का शटर तोड़कर लाखों का माल साफ; पड़ोसी ने दी मालिक को सूचना, पुलिस खंगाल रही CCTV
– क्या-क्या ले गए: 7 जोड़ी सोने की लौंग, चांदी के सिक्के और नकदी भी गायब; फॉरेंसिक टीम ने मौके से उठाए सबूत
बीकानेर/मुक्ताप्रसाद, 11 जनवरी (रविवार)।बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाया है। पुगल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास 'हिमानी ज्वैलर्स' में शनिवार देर रात करीब ढाई बजे चोरों ने धावा बोला।
बदमाश दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लोहे की अलमारी को तोड़कर लाखों रुपये के कीमती आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।
करणी माता की मूर्ति और डायमंड ले उड़े
दुकान मालिक महेन्द्र सोनी (पुत्र रतनलाल सोनी) ने बताया कि चोरी गए सामान में कई कीमती चीजें शामिल हैं, जिनका कुल मूल्य लाखों में है।
- सबसे खास: चोर करणी माता की हीरे जड़ी सोने की मूर्ति चोरी कर ले गए।
- डायमंड: करीब 140 कैरेट की डायमंड पोल्की भी गायब है।
- सोना-चांदी: लगभग 7 जोड़ी सोने की लौंग (इयररिंग्स) और चांदी के सिक्के।
- अन्य: गल्ले में रखी नकदी, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और जरूरी दस्तावेज भी चोर साथ ले गए।
पड़ोसी ने दी सूचना, दुकान में बिखरा था सामान
घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसी ने महेन्द्र सोनी को फोन किया।
- दृश्य: सूचना मिलते ही मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। लोहे की तिजोरी/अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे।
पुलिस जांच: सीसीटीवी फुटेज अहम
घटना की सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
- साक्ष्य: पुलिस ने एफएसएल (FSL) टीम को बुलाकर मौके से फिंगरप्रिंट्स और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।
- सुराग: आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

0 Comments