– भामटसर की घटना: पेमी देवी को घेरा, गालियां दीं और पीटा; मनोहर, ईश्वर, रेशमा और शांति के खिलाफ नामजद FIR
– पुलिस जांच शुरू: 5 से 7 जनवरी के बीच हुई वारदात; पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताई आपबीती
बीकानेर/नोखा, 11 जनवरी (रविवार)।बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला के साथ न केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसका सिर फोड़ दिया और पैसे छीनकर भाग गए।
पीड़िता पेमी देवी (पत्नी भोजाराम, निवासी भामटसर) की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच भामटसर-नोखा क्षेत्र की है।
- हमला: प्रार्थिया पेमी देवी ने बताया कि आरोपी मनोहर, ईश्वर, रेशमा और शांति ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
- चोट: मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के सिर पर वार किया, जिससे उसे चोटें आई हैं।
- लूट: आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने झपटा मारकर उसके पास रखे 10,000 रुपये नकद छीन लिए और फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद पीड़िता ने नोखा थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पेमी देवी की रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

0 Comments