– भव्य वार्षिकोत्सव: करण बाबू और रजत शर्मा को मिली स्कूटी, जाह्नवी-कृतिका को लैपटॉप; वीसी मनोज दीक्षित बोले- यह विद्यार्थियों के सपनों की उड़ान है
– सम्मान: 90% से अधिक अंक लाने वालों को नकद पुरस्कार, श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षक भी हुए सम्मानित
बीकानेर/गंगाशहर, 6 जनवरी (मंगलवार)।गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर और श्रीजी आईकॉन इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वार्षिक उत्सव “उड़ान–2” का भव्य आयोजन किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में आयोजित इस समारोह में मेधावी विद्यार्थियों पर इनामों की बारिश की गई। संस्था ने टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलपति मनोज दीक्षित ने कहा कि "उड़ान–2 मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों, परिश्रम और उज्ज्वल भविष्य की ओर उनकी उड़ान का उत्सव है।"
इन होनहारों को मिले स्कूटी और लैपटॉप
शाला संचालक अभिषेक आचार्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सौगात दी गई:
- स्कूटी (Scooty): कक्षा 12 के करण बाबू और कक्षा 10 के रजत शर्मा को।
- लैपटॉप (Laptop): जाह्नवी सोनी और कृतिका सोनी को।
- 5100 रुपये नकद: 90% से 95% अंक लाने वाले विद्यार्थी— फायजा आलम, पिंकी सोनी, कोमल सोनी, रीतिका सुथार, मनीषा गोदारा, हर्षिता सिपाणी, पीयूष सोलंकी और दुर्गेश नाथ।
- 2100 रुपये नकद: 8वीं कक्षा में 'ए' ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।
सांस्कृतिक रंग और शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विद्यालय निदेशक रामचंद्र आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया।
- शिक्षक सम्मान: बेहतरीन बोर्ड परिणाम देने वाले शिक्षक श्याम निर्मोही, मंजू सुरोलिया, बुलाकी गिरी, कमल पंडित, लक्ष्मण कड़ेला, लोकेश राजपुरोहित और पूनम व्यास को नकद राशि व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश वाल्मीकि (अधीक्षक, सैटेलाइट हॉस्पिटल), युवा समाजसेवी गोविंद सारस्वत, सिंथेसिस निदेशक जेठमल सुथार और भगवान दास आचार्य मौजूद रहे।
प्रधानाचार्या मंजू सुरोलिया और सुमन विश्नोई ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष ने किया। इस दौरान पिंकी सोनी, चंद्रकला, अपेक्षा मारू, निलेश, मनोज चौधरी, रेखा सुथार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

0 Comments