बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की सूचना पर गश्त के दौरान डांडूसर नहर पुलिस के पास एक 12 चक्का ट्रक दिखा। जिसे पुलिस ने रोककर पुछताछ की। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान जोधपुर नम्बर के ट्रक में अवैध डोडा मिला।
पुलिस ने ट्रक में से करीब 36 क्विंटल डोडा पोस्त को जब्त किया साथ ही ट्रक चालक हेमनगर जोधपुर निवासी रमेश बेनीवाल पुत्र ओमाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गए अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीब एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह डोडा पोस्त झारखंड के रांची से बीकानेर भेजी गयी थी।
0 Comments