बीकानेर में तेज तूफान के चलते बबूल का पेड़ टूटकर रेल की पटरी पर जा गिर, गनीमत रही कि लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार नोखा कस्बे के सलुंडिया रोड़ पर बीकानेर आ रही ट्रेन कालका हरिद्वार ट्रेन के आगे पेड़ टूट कर गिर गया। और ट्रेन को ड्राइवर की मुस्तेदी से हादसा होने से टल गया पेड़ को हटाए जाने तक, बीकानेर जाने वाली ट्रेन 10 से 15 मिनट तक वही रुकी रही, पेड़ को हटाए जाने के बाद ट्रेन अब ट्रैन को रवाना किया गया है।
0 Comments