बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को आज एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया है। हालांकि गौरव अग्रवाल को एपीओ किसलिए किया है इसके आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए शेर सिंह मीणा को पदोन्नति देने की वजह से शिक्षा निदेशक को पद से हटाया गया है।
आज जारी आदेश में लिखा गया है कि श्री गौरव अग्रवाल आईएएस निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाता है।
जानिए कौन है गौरव अग्रवाल
साल 2014 बैच के आइएएस गौरव अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस में बीटेक है। साल 2015 को आइएएस बनने के बाद पहली पोस्टिंग से लेकर अब की सेवाकाल में तीन बार एपीओ रहे है। वर्तमान में भी वे 10 अप्रेल 2021 से एपीओ चल रहे थे। पिछली अंतिम फील्ड पोस्टिंग टोंक कलक्टर के रूप में 10 अप्रेल 2021 तक रही। जोधपुर विकास प्राधिकरण और अजमेर विकास प्राधिकरण में डायरेक्टर के रूप में काम करने का अनुभव है। जयपुर निवासी 38 वर्षीय आइएएस गौरव अग्रवाल को अब प्रदेश के सबसे अधिक कार्मिकों वाले शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ समन्वय रखकर उन्हें शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण का बड़ा काम सिरे चढ़ाना होगा।
0 Comments