बीकानेर। भीषण गर्मी के बीच बीकानेर में चल रही नहरबंदी के चलते आमजन को पानी को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते 11 मई से बीकानेर शहर में नहरबंदी के चलते जलदाय विभाग द्वारा जलापूर्ति एक दिन छोड़कर एक दिन की जा रही है जिसके चलते लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। और जब भी सप्लाई होती है तो ना लाइट काटी गई ना ही घरों में पानी पहुंचा। ना ही कोई अधिकारी किसी जगह से कोई भी टूलु पंप या बूस्टर पर कार्यवाही की।
शहर के भीतरी हिस्सों से लेकर पांच नम्बर रॉड तक इन्हीं हालत में लोगों को पानी को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते लोग अब टैंकर के जरिए पानी मंगवा रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति के दौरान पानी की पर्याप्त और सुचारू आपूर्ति नहीं हो रही। वार्ड 29 के ओम प्रकाश सुथार ने बताया कि 11 मई से उनको पानी की एक बूंद भी सप्लाई नही हो रही। ना ही कोई अधिकारी स्पष्ठ जवाब देते है।
नहरबंदी के दौरान आमजन तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी रोजाना समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं फिर भी हर गली मोहल्ले में यही हालत बने पड़े है। हालांकि बीछवाल और शोभासर जलाशय में भंडार किया गया जल्दी धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। अगर 5 जून तक नहर में पानी शुरू ना हुआ तो हालात और बदतर हो सकते हैं। जलदाय विभाग द्वारा कई इलाकों में टैंकरों स पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
0 Comments