बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान सड़क सतासर से सूरतगढ़ हैड के पास एक कार आती हुई दिखाई दी।
जिस पर पुलिस टीम ने कार को रोका और तलाशी ली तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार से तीन प्लास्टिक के बैग से करीब 45 किलो अवैध डोडा मिला। जिस पर पुलिस टीम ने 26 वर्षीय पीलीबंगा निवासी दलीप कुमार पुत्र मनीराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments