Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

धोखाधड़ी करके 51 लाख रुपए हड़पने का मामला आया सामने

India-1stNews







बीकानेर। धोखाधड़ी करके 51 लाख रुपए हड़पने  के आरोप में अभियुक्त गण के विरुद्ध पुलिस थाना नोखा में नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। एडवोकेट विनायक चितलांगी ने बताया कि पिंपासर नोखा निवासी पुष्पाकंवर पत्नी प्रतापसिंह, कन्हैयालाल व सवाईसिंह ने परिवादी श्रीकिसन सिंह के साथ धोखाधड़ी करते हुए नायरा पेट्रोल पम्प, भामटसर की स्थापना हेतु जमीन एवं करीब-करीब 51 लाख रूपये की धोखाधड़ी परिवादी से करी एवं नायरा पेट्रोलियम कम्पनी को भी धोखे में रखा। जिसमें न्यायालय से इस्तगासा के जरिए एफ आई आर पुलिस थाना नोखा में दर्ज हुई है। इसके साथी परिवादी किशन सिंह ने एनसीएलटी जयपुर में पुष्पा कंवर को दिवालिया घोषित करने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया जिसमें नोटिस जारी किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments