पिछले सप्ताह 142 आरपीएस अफसरों के तबादले के बाद अब राजस्थान सरकार ने आज सवेरे 37 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें अलावा पांच अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानि वे अफसर जो काम देख रहे हैं उसके अलावा उनको और विभागों का भी जिम्मा दिया गया है। इन 37 अफसरों में तीस आईपीएस अफसर हैं और सात आईएसस अफसर हैं।
आज सवेरे जारी की गई तबादला सूची में सरकार ने जिन अफसरों को तबादला किया है, उन अफसरों को जल्द से जल्द अपने नए पदों को ग्रहण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। तबादला सूची कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई है। सात जिलों के तो एसपी ही बदल दिए गए हैं।
इन अफसरों के किए हैं सरकार ने तबादले
सात आईएएस अफसरों को भी इधर उधर किया गया है। इनमंें कानाराम को माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर का निदेशक बनाया गया है। एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएमरीपा, उदयपुर लगाया गया है। पुष्पा सत्यानी को निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर लगाया गया है। गौरव अग्रवाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान, जयपुर लगाया गया है। वहीं उत्सव कौशल को आयुक्त, नगर निगम जोधपुर दक्षिण लगाया गया है।
इसी तरह देवेन्द्र कुमार को आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर सौपा गया है। अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक क1 विभाग, जयपुर, राजस्थान दिया गया है। इनके अलावा आईएएस विकास सीताराम भाले को उनके विभागों के अलावा प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मतस्य एवं गोपालन विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। इसी तरह कुमारी रेणू जयपाल को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, एवं पंचायती राज, विभाग, महिला अधिकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।
सरकार ने सात आईएएस और IPS Transfer List तीस आईपीएस अफसरों को बदला है। इनमें आईपीएस संजय अग्रवाल को लगाया अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, मुख्यालय, जयपुर । आईपीएस अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज, जयपुर। आईपीएस बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस हाउसिंग, जयपुर । आईपीएस सुनील कुमार विश्नोई को उप महानिरीक्षक पुलिस, क्राइम, जयपुर। आईपीएस मनीष अग्रवाल तृतीय को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर। आईपीएस विकास शर्मा को लगाया पुलिस अधीक्षक,भिवाड़ी । आईपीएस भुवन भूषण यादव को लगाया पुलिस अधीक्षक, उदयपुर। आईपीएस ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, करौली। आईपीएस डॉ. किरण कैंग सिद्धु को कमाण्डेंट,11वीं बटालियन, नई दिल्ली। आईपीएस श्याम सिंह को लगाया पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं। आईपीएस नारायण टोगस को लगाया पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर। आईपीएस अनिल कुमार को लगाया पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, जयपुर। आईपीएस मोनिका सेन को लगाया पुलिस अधीक्षक, जालोर। आईपीएस मृदुल कछावा को लगाया पुलिस अधीक्षक, भरतपुर। आईपीएस विकास सांगवान को लगाया पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर।
आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी को लगाया पुलिस अधीक्षक, सिरोही। आईपीएस रूपिन्दर सिंह को लगाया महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी, जयपुर। आईपीएस लता मनोज कुमार को लगाया महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज। आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को लगाया महानिरीक्षक पुलिस, क्राइम, जयपुर। आईपीएस राहुल प्रकाश को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज। आईपीएस डॉ. रवि को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी, जयपुर । आईपीएस रणधीर सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी जयपुर। आईपीएस हरेंद्र कुमार महावर को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी, जोधपुर । आईपीएस राहुल कोटकी को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस, प्रशिक्षण, जयपुर और आईपीएस कल्याण मल मीणा को लगाया उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी, कोटा लगाया गया है।
0 Comments