
बीकानेर शहर की सड़कों पर बने सीवर मेनहॉल की सफाई अब रोबोट के माध्यम से होगी। मेनहॉल सफाई कार्य के लिए दो रोबोट तैयार है। मंगलवार को सुजानदेसर क्षेत्र में एसपीएस के सामने रोड पर बने सीवर मेनहॉल की सफाई के लिए रोबोट मेनहॉल के अंदर उतारा गया। बाहर मौजूद ऑपरेटर ने पैनल के माध्यम से रोबोट का नियंत्रण किया। यह रोबोट से सफाई का प्रारंभिक डेमो रहा। जल्द मुख्य डेमो भी होगा।
एक घंटे में तीन फीट तक सफाई
प्रारंभिक डेमो के दौरान रोबोट सप्लाई करने वाली फर्म के प्रतिनिधि ने बताया कि इस रोबोट को ऑपरेट करना बेहद आसान है। किसी भी सीवर मेनहॉल की सफाई के दौरान यह रोबोट एक घंटे में सीवर मेनहॉल के अंदर जमा सिल्ट को एक घंटे में करीब तीन फीट तक बाहर निकाल सकता है। इसके कार्य करने की गति तेज है व पूरी सटीकता के साथ यह कार्य करता है। बाहर लगे ऑपरेटिंग पैनल और कैमरा स्क्रीन के माध्यम से सीवर मेनहॉल में हो रहे सीवर मेनहॉल सफाई की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है।
सीढ़िया बनी बाधक
सीवर मेनहॉल में उतरने के लिए प्रत्येक मेनहॉल में छोटी-छोटी सीढि़या बनी हुई है। यह आरसीसी से बनी हुई है। इन सीढि़यों के कारण रोबोट अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा है। प्रारंभिक डेमो के दौरान भी एक मेनहॉल की एक सीढ़ी को तोड़कर रोबोट को अंदर उतारा जा सका। रोबोट को मेनहॉल में उतारने के लिए सीढि़या हटानी पड़ेगी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी सहित कंपनी के प्रतिनिधि भी उपिस्थत रहे।
जल्द सड़कों पर दिखेगा
शहर की सड़कों पर िस्थत सीवर मेनहॉल की सफाई के लिए यह रोबोट जल्द सफाई कार्य करते नजर आएगा। दोनों रोबोट को इंस्टॉल कर डेमो का कार्य शुरु कर दिया गया है। मुख्य डेमो के बाद दोनों रोबोट को सफाई कार्य के लिए उपयोग में लिए जाएंगे। आरयूआईडीपी ने शहर के सीवर मेनहॉल की सफाई के लिए दो रोबोट की खरीद की है। दोनो रोबोट की खरीद की लागत 88 लाख रुपए आई है।
0 Comments