Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कैमरे के पार्सल में करते थे हेराफेरी, लाखों के माल को नकली से बदल देते और कर देते रिटर्न, दो गिरफ्तार एक को भेजा जेल

India-1stNews






बीकानेर। कैमरे के पार्सल की डिलीवरी से पहले नए कैमरे के बदले नकली समान पार्सल में डालने वाले डिलेवरी ब्वॉय को कोर्ट के आदेश पर बुधवार को जेल भेज दिया गया। जयनारायण पुलिस ने पार्सल डिलेवरी में गड़बड़ी करने के आरोप में गंगाशहर के चौधरी कॉलोनी निवासी अनिल लेघा और हर्ष कुमार मेघवाल, निवासी वल्लभ गार्डन को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर हर्ष कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, वहीं अनिल लेघा को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हर्ष कुमार से की जाने वाली पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।


व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि प्रकरण की जांच करने पर सामने आया कि आरोपी हर्ष कुमार फर्जी आईडी और नाम से ऑनलाइन सामान की बुकिंग करवाता था। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर आरोपी के ठिकानों और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद उसने प्रथम दृष्टया बताया कि वह डिलीवरी बॉय से सामान मंगवाता और कुछ समय रखने के बाद असली माल को निकालकर उसमें नकली माल भरकर कंपनी को पार्सल रिटर्न कर देता था

जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि 22 मई को ई-कार्ट कंपनी के बीकानेर इंचार्ज दिनेश राहड़ ने रिपोर्ट दी कि उसके यहां डिलेवरी बॉय का काम करने वाले अनिल लेघा ने पार्सल लेने वाले व्यक्ति से मिलीभगत कर पार्सल को निरस्त करवा दिया। इसके बाद उसने नए कैमरे की जगह नकली समान डालकर पार्सल को वापस कंपनी में रिटर्न कर दिया। परिवादी ने आरोप लगाया कि दो पार्सल की डिलीवरी में की गई गड़बड़ी से कंपनी को 5.88 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।



लक्जरी लाइफ जीने का शौकिन है मास्टर माइंड

पुलिस के अनुसार इस मामले के मास्टर माइण्ड हर्ष कुमार के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी हर्ष कुमार महगी शराब और महगे हॉटले में अय्यासी करने और लग्जरी लाईफ जिने के लिये तथा अपने महंगे शौक पूरे करने के लिये महगे आईटमो कि फर्जी आईडी से बुकिंग करवाकर डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर कंपनी के पार्सल में से असली सामान निकालकर उसमे वापिस नकली सामान डालकर वापिस डिलीवरी बॉय को दे देता और उस असली सामान को औने पौने दामो मे बेच देता था ।

इस टीम को मिली सफलता

बेईमानी के इस खेल का खुलासा कर दोनों मुलजिमों को दबोचने वाली पुलिस टीम में सीआई महावीर प्रसाद, हैड कांस्टेबल विजय सिंह, रोहिताश भारी, साईबर सैल टीम के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीप ङ्क्षसह, कांस्टेबल हरफुल और प्रभुराम शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments