Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

शातिर हसीनाओं के हनी ट्रेप जाल में युवक को बनाया बंधक की मारपीट

India-1stNews





बीकानेर। शहर में अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक शातिर हसीनाओं के हनी ट्रेप गिरोह ने एक बार फिर बीकानेर में दस्तक दे दी है। यह वही गिरोह है जिसका पर्दाफाश दो साल पहले व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने किया था। पुख्ता तौर पर पता चला है कि इस गिरोह ने फिलहाल उदयरामसर के एक मकान को अपना ठिकाना बना रखा है ।

जहां गिरोह के लोगों ने अभी हाल ही एक युवक को बंधक बनाकर पीटा और इसका एक वीडिय़ों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । पुख्ता तौर पर यह खबर भी सामने आई है कि दो साल जयपुर में रहे इस गिरोह के कारनामें उजागर होने के बाद पुलिस की निगरानी बढ़ जाने के बाद यह गिरोह ने वापस बीकानेर पलायन किया है।

नामी ज्वैलर्स और रियल स्टेट कारोबारियों को अपने जाल में फंसाकर हनी ट्रेप का शिकार बनाने वाले इस गिरोह में कई नामी अपराधी में शामिल बताये जाते है। इसकी भनक लगने के बाद गंगाशहर पुलिस ने गिरोह को रड़ार ले लिया है। पुलिस इस गिरोह में शामिल युवतियों और युवकों पर लगातार निगरानी बनाये हुए है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल से वीडिय़ों बनाने में माहिर गिरोह की युवतियां नामी लोगों को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ अश्लीलता से पेश आती है,फिर उसका वीडिय़ों वायरल करने और दुष्कर्म का केस दर्ज करानी धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती है। गिरोह में शामिल इन युवतियों के खिलाफ बीकानेर में कई पुलिस केस भी दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments