Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

किसान ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का किया प्रयास

India-1stNews








बीकानेर। एक किसान ने अपनी पत्नी के नाम दर्ज कृषि भूमि का सीमाज्ञान सही नहीं होने से परेशान होकर सोमवार शाम को महाजन उपतहसील कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि किसान के पास माचिस नहीं थी।


जानकारी के अनुसार घेसुरा निवासी किसान ताराचंद गोदारा की पत्नी बाधु देवी के नाम राजमार्ग संख्या 62 पर रामबाग माइनर के पास कृषि भूमि है। इस भूमि का सीमाज्ञान करवाने के लिए किसान ने करीब दो माह पहले आवेदन किया। उपतहसीलदार मदनसिंह यादव ने रामबाग हल्के के पटवारी ईश्वर राम व महाजन हल्का पटवारी आसाराम को सीमाज्ञान के आदेश जारी किए। पटवारियों ने सीमाज्ञान तो किया, लेकिन कभी जमीन आगे तो कभी पीछे खिसका दी, जिससे किसान संतुष्ट नहीं हुआ और सही सीमाज्ञान की मांग रखी।


रामबाग पटवारी ने किसान को एक-दो दिन का कहकर टरकाए रखा, जिससे किसान परेशान हो गया। किसान ने आठ-दस दिन पहले पटवारी को आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी, लेकिन पटवारी ने फिर भी कार्रवाई नहीं की। सोमवार को पीड़ित किसान पेट्रोल लेकर महाजन उपतहसील कार्यालय परिसर पहुंचा और किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि किसान के पास माचिस नहीं थी। किसान ने पेट्रोल छिड़कने के बाद लोगों से माचिस मांगी तो मामले का पता चला। बाद में किसान को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने उपचार शुरू किया, लेकिन पेट्रोल शरीर के अंदर तक चले जाने व किसान को उल्टियां आदि होने से स्थिति बिगड़ती देख 108 एंबुलेंस की मदद से बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments