राजस्थान के सरहदी ज़िले जैसलमेर में एक युवती का अपहरण कर जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया था. इसके बाद बीजेपी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.
जैसलमेर में नाचना के मोहनगढ़ थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई है. युवती सांखला गांव की रहने वाली है.
मामला क्या है?
थानाध्यक्ष पुख राम ने बताया, "घटना वाले दिन ही मुख्य अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो बनाने और इसमें शामिल दो आरोपियों अभय सिंह व विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है." इन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के सामने किया पेश किया गया और 10 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया, "युवती की उम्र 23 साल है, जिसकी सगाई मुख्य अभियुक्त से हुई थी, जिसके बाद युवती की अन्य युवक से सगाई हो गई. जिसके बाद अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह ने युवती को उठा कर सुनसान जगह जबरन शादी की. घास जलाकर फेरे लिए."
इस मामले से जुड़े वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक शख़्स युवती को उठा कर ले जा रहा है. युवती रो रही है. वो व्यक्ति जबरन युवती से शादी करता है. पास ही एक महिला भी खड़ी नज़र आ रही है.
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस मामले की जांच कर कार्रवाई करें.'
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है, 'जैसलमेर में युवती का सरेआम अपहरण कर बंजर वीराने में उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली जाती है. ना कोई पुलिस आई, ना गिरफ्तारी हुई? सत्ता के संरक्षण में ऐसी घटनाओं से राजस्थान शर्मसार है! इन सब पर कब लगाम लगेगी ? कब तक हमारी बहन-बेटियां डर के साये में रहेंगी?'
0 Comments