Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जगन्नाथ रथयात्रा: आज गाजे-बाजे से निकलेगी रथयात्रा

India-1stNews






बीकानेर। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को निकलेगी। पुरानी जेल रोड सिथित जगन्नाथ मंदिर से शाम 6.15 बजे गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा प्रारंभ होगी। तीन रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजित रहेंगे। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। रथयात्रा से पहले शाम 6 बजे ठाकुरजी की महाआरती होगी।भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी के अनुसार रथयात्रा जगननाथ मंदिर से कोटगेट, केईएम रोड, चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क परिसर सिथित श्री रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचेगी। यहां नौ दिनों तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं विराजित रहेगी। प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भक्ति संगीत के साथ ठाकुरजी के विविध व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा।

रथयात्रा की तैयारियां, हुए धार्मिक अनुष्ठान

भगवान जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को रथयात्रा को लेकर तैयारियां चलती रही। मंदिर पुजारी के अनुसार रथयात्रा के तीनों रथों का शुद्धिकरण हुआ। रथों को विभिन्न प्रकार के पुष्पों से सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर में शाम को हवन में आहुतियां दी गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा की प्रतिमाओं के दर्शन किए।

Post a Comment

0 Comments